Bank Jobs 2022: यहां ऑफिसर पदों पर निकली सैकड़ों वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन

Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times
एजुकेशन न्यूज: Latest Education News and Updates, Career Help And Advice, Careers News, Careers Guide And Skills Improvement and More at Navbharat Times 
Bank Jobs 2022: यहां ऑफिसर पदों पर निकली सैकड़ों वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन
Feb 5th 2022, 07:22

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने ऑफिसर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरल ऑफिसर के पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर खाली पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कुल 500 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिनमें से 400 रिक्तियां जनरल ऑफिसर स्केल II पदों के लिए और 100 रिक्तियां स्केल III जनरल ऑफिसर पदों के लिए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे 22 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आईबीपीएस के माध्यम से आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। बैंक जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। जानें कौन कर सकता है आवेदन? (Educational Qualification) सामान्य अधिकारी एमएमजीएस स्केल II/स्केल III (Generalist Officer MMGS Scale II/Scale III): मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से सभी सेमेस्टर या वर्षों के कुल योग में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 55%) के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा JAIIB और CAIIB पास होना अनिवार्य है। या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान या बोर्ड से सीए, सीएमए, या सीएफए जैसी प्रोफेशनल योग्यता प्राप्त उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा (Age Limit) के लिए आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 25 वर्ष है। वहीं जनरल ऑफिसर स्केल II के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष और जनरल ऑफिसर स्केल III के लिए उम्मीदवारों की उम्र 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन शुल्क जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 1180 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी या एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 118 रुपये का शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। जानें कैसे करें आवेदन? बैंक के करियर पेज पर स्केल II और स्केल III प्रोजेक्ट 2022-23 में जनरल ऑफिसर्स के तहत 'ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें। जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें और रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form