DU Hostels Re-opening: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल खुलने में लग सकता है थोड़ा समय, जानें कब तक खुलेंगे DU के...

states
 
thumbnail DU Hostels Re-opening: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हॉस्टल खुलने में लग सकता है थोड़ा समय, जानें कब तक खुलेंगे DU के हॉस्टल
Feb 11th 2022, 07:50, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi University Hostel Reopening Latest Update:</strong> दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में आने वाली 17 फरवरी से ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. एक लंबे समय से छात्र डीयू (DU Reopening) के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे थे. इसके लिए कई छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किए. हालांकि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुछ ही दिनों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. इस बीच ताजा जानकारी ये है कि डीयू (DU) में फिजिकल क्लासेस तो शुरू हो जाएंगी लेकिन यहां के हॉस्टल (Delhi University Hostel) खुलने में अभी थोड़ा वक्त और लग सकता है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि इस तारीख तक हॉस्टल तैयार नहीं किए जा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हॉस्टल एलॉटमेंट में लग सकता है समय &ndash;</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हॉस्टल एलॉटमेंट में अभी समय लग सकता है. इस बारे में डीयू के अधिकारियों (DU Officials) का कहना है कि हॉस्टल में एडमिशन के लिए आवेदनों को छांटने आदि के काम में समय लग सकता है. इसलिए हॉस्टल जल्दी एलॉट नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि उनकी पूरी कोशिश है कि जितनी जल्दी हो सके हॉस्टल फिर से खोल दिए जाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दो साल से बंद हैं हॉस्टल &ndash;</strong></p> <p style="text-align: justify;">डीयू के हॉस्टलों को खोलना इतना आसान नहीं है क्योंकि वे पिछले दो सालों से बंद हैं. हॉस्टल रीओपेन करने के पहले बहुत से पहलुओं पर विचार करना होगा और बहुत सी तैयारियां भी करनी होंगी.</p> <p style="text-align: justify;">डीडीएमए से इजाजत मिलने के बाद दिल्ली के स्कूल, कॉलेज वगैरह सब खोले जा रहे हैं और लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं हैं. हालांकि जेएमआई में अभी भी क्लासेस शुरू नहीं हुई हैं और वहां के छात्र इसकी मांग जोरों पर उठा रहे हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें&nbsp;" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-sarkari-naukri-rsmssb-recruitment-2022-for-10-000-computer-instructor-posts-important-notice-released-see-here-2058242 " target="_blank" rel="noopener">RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में निकले Computer Instructor के बंपर पदों के लिए जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, आवेदन से पहले जरूर पढ़ लें&nbsp;</a></strong></p> <p><strong><a title="MP Board Exams 2022: इन तारीखों पर होगी मध्य प्रदेश बोर्ड नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा, जारी हुआ परीक्षा शेड्यूल&nbsp;" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-board-exams-2022-date-sheet-released-for-class-9-and-11-check-exam-schedule-online-at-mpbse-nic-in-2058318 " target="_blank" rel="noopener">MP Board Exams 2022: इन तारीखों पर होगी मध्य प्रदेश बोर्ड नौंवी और ग्यारहवीं की परीक्षा, जारी हुआ परीक्षा शेड्यूल&nbsp;</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form