DU OBE Exam 2022: मार्च-अप्रैल में ओबीई और मई में फिजिकल मोड में होंगे सेमेस्टर एग्जाम

Education News: एजुकेशन न्यूज, Latest Exam Notifications, Admit Cards and Results, Job Notification, Sarkari Exams, सरकारी जॉब्स, सरकारी रिजल्ट्स, Career Advice and Guidance, करियर खबरें `- Navbharat Times
एजुकेशन न्यूज: Latest Education News and Updates, Career Help And Advice, Careers News, Careers Guide And Skills Improvement and More at Navbharat Times 
DU OBE Exam 2022: मार्च-अप्रैल में ओबीई और मई में फिजिकल मोड में होंगे सेमेस्टर एग्जाम
Feb 13th 2022, 09:20

DU OBE Exam 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने मार्च-अप्रैल और मई 2022 सेशन में सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) मार्च या अप्रैल 2022 में ओबीई (open book examination) मोड में और मई में ऑफलाइन या फिजिकल मोड में डीयू सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। डीयू, सेमेस्टर I, III, और V या ऑड सेमेस्टर (DU odd semester exam) परीक्षा OBE मोड पर आयोजित की जाएगी। जबकि सेमेस्टर II, IV, और VI या ईवन सेमेस्टर परीक्षा (DU even semester exam) फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी।

Delhi University semester exam 2022:आधिकारिक नोटिस के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय मार्च और अप्रैल 2022 के दौरान आयोजित सभी परीक्षाएं ओपन-बुक परीक्षा (OBE) मोड में आयोजित की जाएंगी और मई में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी।


DU OBE Exam 2022: मार्च-अप्रैल में ओबीई और मई में फिजिकल मोड में होंगे दिल्ली यूनिवर्सिटी सेमेस्टर एग्जाम

DU OBE Exam 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने मार्च-अप्रैल और मई 2022 सेशन में सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस (COVID 19) महामारी को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) मार्च या अप्रैल 2022 में ओबीई (open book examination) मोड में और मई में ऑफलाइन या फिजिकल मोड में डीयू सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। डीयू, सेमेस्टर I, III, और V या ऑड सेमेस्टर (DU odd semester exam) परीक्षा OBE मोड पर आयोजित की जाएगी। जबकि सेमेस्टर II, IV, और VI या ईवन सेमेस्टर परीक्षा (DU even semester exam) फिजिकल मोड में आयोजित की जाएगी।



​मार्च-अप्रैल में ओबीई और मई में ऑफलाइन परीक्षा
​मार्च-अप्रैल में ओबीई और मई में ऑफलाइन परीक्षा

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा आयोजित करने का निर्णय परीक्षाओं के लिए कार्य समूह की सिफारिशों के आधार पर लिया गया था। मार्च और अप्रैल 2022 के दौरान आयोजित सभी परीक्षाएं ओपन-बुक परीक्षा (OBE) मोड में आयोजित की जाएंगी और मई में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं फिजिकल मोड में आयोजित की जाएंगी।

यहां देखें डीयू नोटिस



​होमटाउन में ऑनलाइन परीक्षा देने का भी ऑप्शन
​होमटाउन में ऑनलाइन परीक्षा देने का भी ऑप्शन

परीक्षा डीन डीएस रावत (DS Rawat) का कहना है कि जो छात्र दिल्ली से बाहर के हैं और परीक्षा शुरू होने से पहले दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे, उन्हें अपने संबंधित गृहनगर से ऑनलाइन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। इसके दिशा-निर्देश का डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Schools Reopen: दिल्ली में कल से खुलेंगे नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल, बच्‍चों को भेजने से पहले जानें नियम



​यूजीसी ने ऑनलाइन या ऑफलाइन या कंबाइंड एग्जाम के निर्देश दिए
​यूजीसी ने ऑनलाइन या ऑफलाइन या कंबाइंड एग्जाम के निर्देश दिए

इस बीच, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को फिर से खोले जाने और ऑफलाइन या ऑनलाइन, मिश्रित मोड में परीक्षाएं और कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। बशर्ते इस दौरान कोरोना वायरस (COVID 19) नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़े: Delhi SoSE Admission 2022: फौज में जाने की तैयारी से लेकर कई फील्ड के लिए शुरू होंगे 11 नए SoSE स्कूल



​17 फरवरी से फिर खुलेगा डीयू कैंपस (DU Reopening)
​17 फरवरी से फिर खुलेगा डीयू कैंपस (DU Reopening)

दूसरी ओर, इस बीच, कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने पहले ही देश भर में ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 17 फरवरी से परिसर फिर से खोलने का फैसला किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 17 फरवरी, 2022 से अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपने कैंपस फिर से खोलने का फैसला किया है।



You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form