ECL Jobs 2022: 12वीं पास के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स में निकली नौकरी, इतना मिलेगा वेतन Feb 5th 2022, 09:39 ECL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे योग्य उम्मीदवारों के लिए ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने का शानदार मौका है। पश्चिम बंगाल और झारखंड में कोयला खनन में लगी कोल इंडिया लिमिटेड () की सहायक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) ने खनन सरदार भर्ती () का शॉर्ट नोटिस जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी 2022 से शुरू होंगे। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से माइनिंग सरदार की 300 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.easterncoal.gov.in पर जाकर 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकेंगे। इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 31,852 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वैकेंसी डिटेल्स पद - माइनिंग सरदार कुल खाली पदों की संख्या - 313 पद जनरल - 127 पद ईडब्ल्यूएस - 30 पद ओबीसी (एनसीएल) - 83 पद एससी - 46 पद एसटी - 23 पद एसटी बैकलॉग - 4 पद कौन कर सकता आवेदन? मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2 लेवल) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। डीजीएमएस से वैध खनन सरदारशिप योग्यता प्रमाणपत्र। वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र। या वैध वैधानिक योग्यता प्रमाण पत्र के साथ खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री। वैध गैस परीक्षण प्रमाणपत्र और वैध प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र मांगा गया है। ECL भर्ती 2022 जानें कैसे करें आवेदन ईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट easterncoal.gov.in के होम पेज पर 'Recruitment' पर क्लिक करें। यहां माइनिंग सरदार अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब जरूरी डिटेल्स दर्ज करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें। आपका फॉर्म जमा हो जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं। |