Fake News Alert: यूनिवर्सिटी परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने को लेकर UGC ने नहीं जारी किया कोई नोटिस, फेक न्यूज हो रही है सर्कुलेट Feb 8th 2022, 09:01, by ABP Live <p style="text-align: justify;">विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साफ किया है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं किस मोड में आयोजित होंगी, इस बाबत उनकी तरफ से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है. इंटरनेट पर सर्कुलेट होने वाला वह नोटिस जिसमें बताया गया है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं (University Exams 2022) ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी, झूठा है. ये अफवाह और झूठा नोटिस कुछ शरारती तत्वों द्वारा किया गया काम है जिस पर कतई भरोसा न करें. दरअसल ये फेक नोटिस इंटरनेट पर तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. यूजीसी (University Grants Commission) ने अपने ऑफीशियल ट्विटर एकाउंट से इस नोटिस का खंडन किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या लिखा है नोटिस में –</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बरगलाने वाले नोटिस में लिखा है कि सभी यूनिवर्सिटी की सभी सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करायी जाएंगी. इसमें आगे कहा गया है कि चूंकि सभी जगहों पर कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी गईं हैं इसलिए सबी जगहों पर उनके होम सेंटर्स पर फिजिकल डिस्टेंटिंस मेंटेन करते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ugc_india/status/1490322396544335872?s=20&t=Te1DcOjyxAT3FoPjequt_w[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूजीसी ने किया साफ –</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस फेक नोटिस की सच्चाई उजागर करते हुए यूजीसी ने लिखा कि ‘ये पब्लिक नोटिस फेक है. यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है.’ पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर ये नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है और छात्रों को लग रहा है कि इस साल की यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑफलाइन होंग. सच तो ये है कि यूजीसी ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है. किसी भी खबर की सत्यता को परखने के लिए केवल आधिकारकि वेबसाइट का सहारा लें और वहां दी जानकारी पर ही भरोसा करें.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा " href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/madhya-pradesh-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-said-in-indore-music-school-will-be-made-on-the-name-of-lata-mangeskar-2056011 " target="_blank" rel="noopener">सीएम शिवराज का एलान - इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से बनेगी संगीत अकादमी, महाविद्यालय और संग्रहालय, लगेगी प्रतिमा </a></strong></p> <p><strong><a title="Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव " href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-school-covid-norms-delhi-schools-to-convert-labs-and-libraries-into-class-to-follow-covid-rules-know-details-2056049 " target="_blank" rel="noopener">Delhi Schools: दिल्ली के पैरेंट्स के लिए जरूरी खबर, कोविड नियमों के चलते स्कूलों में हो सकता है ये बड़ा बदलाव </a></strong></p> |