IPL Auction: 9 साल बाद आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में उतरेंगे श्रीसंत, सोशल मीडिया पर हुए भावुक

Cricket News in Hindi : Cricket Updates, Live Cricket Scorecard, Cricket Schedules, Match Results, Teams and Points Table, India vs Australia test series – Navbharat Times
क्रिकेट न्यूज़: Cricket news including india vs australia test series in Hindi with all Cricket matches schedule, live scores, teams player profiles with photos and videos and ball by ball matches commentary at Navbharat Times 
IPL Auction: 9 साल बाद आईपीएल में खेलने के लिए नीलामी में उतरेंगे श्रीसंत, सोशल मीडिया पर हुए भावुक
Feb 2nd 2022, 08:41

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले 12 और 13 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बेंगलुरू में होने वाली इस नीलामी (IPL Auciton) में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। जिसमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इनके अलावा सात असोसिएट देश के भी खिलाड़ी होंगे। इस लिस्ट में 2013 में आखिरी बार आईपीएल खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज () का भी नाम है। उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए हैं, यानी कोई भी टीम उन्हें खरीदना चाहती है तो उसे कम से कम 50 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। श्रीसंत ने पिछले साल भी नीलामी में अपना नाम दिया था, लेकिन उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया। इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें शॉर्टलिस्ट किया है। इस बार अंतिम सूची में अपना नाम आने के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'आप सभी को प्यार, आप सभी का शुक्रिया अदा नहीं कर सकत। बहुत बहुत धन्यवाद, हमेशा आप में से सभी के लिए आभारी रहूंगा। कृपया मुझे अंतिम नीलामी के लिए अपनी प्रार्थनाओं में रखें। ओम नमः शिवाय। स्पॉट फिक्सिंग के आरोप की वजह से श्रीसंत करीब 8 साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे। वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा पंजाब किंग्स और टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए भी खेल चुके हैं। 38 साल के श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 40 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देकर 3 विकेट है। उन्होंने भारत के लिए भी 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 खेले हैं। वे 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा था। बैन हटने के बाद 2020/21 सीजन से श्रीसंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल के लिए मुकाबले खेले। अब देखने वाली बात होगी कि क्या 10 में से कोई फ्रेंचाइजी नीलामी में श्रीसंत पर दांव लगाती है या नहीं।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form