दिल्ली: Arvind Kejriwal का ऐलान, 25 फरवरी से होगा Baba Bhimrao Ambedkar के जीवन पर नाटक

states
 
thumbnail दिल्ली: Arvind Kejriwal का ऐलान, 25 फरवरी से होगा Baba Bhimrao Ambedkar के जीवन पर नाटक
Feb 12th 2022, 08:19, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Drama on Baba Bhimrao Ambedkar Life in Delhi:</strong> दिल्ली (Delhi) में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Baba Bhimrao Ambedkar) के जीवन को केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) एक भव्य संगीतमय नाटक के जरिए दर्शाने जा रही है. इसके लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में भव्य आयोजन की तैयारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज कहा कि उनकी सरकार ने फैसला किया था कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर नाटक करेंगे. 25 फरवरी से 12 मार्च तक रोजाना दो शो होंगे और इसकी टिकट मुफ्त होगी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि इस नाटक में बाबा भीमराव आंबेडकर के किरदार को अभिनेता रोनित रॉय निभाएंगे. इसके लिए 100 फुट बड़ा और 40 फुट का रिवॉल्विंग स्टेज बनाया जाएगा. ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेज शो और मेगा इवेंट है. उन्होंने कहा, "मैं आम लोगों से अपील करूंगा कि वो आएं और शो देखकर बाबा भीमराव आंबेडकर के जीवन से शिक्षा लें." मुख्यमंत्री ने बताया कि दिसंबर महीने में दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया था कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के जीवन पर हम बहुत बड़ा नाटक करेंगे. यह नाटक 5 जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1492385734602358786[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाबा साहेब देश के सबसे बड़े सपूत थे: केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन बहुत प्रेरणादायी है, इसे बच्चों-बच्चों तक पहुंचाने के लिए इसका आयोजन किया जाएगा. बाबा साहेब देश के सबसे बड़े सपूत थे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दुनिया का सबसे बेहतर संविधान देश को दिया. आपको बता दें कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम को करने की घषणा की थी लेकिन कोरोना की वजह से टालना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा, जेजे कॉलोनी इलाके में बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कुछ घायल" href="https://www.abplive.com/news/india/delhi-building-collapsed-in-bawana-jj-colony-six-persons-were-feared-trapped-three-rescued-delhi-police-rescue-operation-2059368" target="">Delhi Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा, जेजे कॉलोनी इलाके में बिल्डिंग गिरने से 4 लोगों की मौत, कुछ घायल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-university-exams-2022-for-odd-semester-march-april-month-to-be-conducted-in-obe-mode-know-details-2059895" target="">Delhi University Exams 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होंगे Open Book Exam, जल्द जारी होगा शेड्यूल</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form