Bilaspur News: बिलासपुर में निर्मोही मां ने नवजात बच्ची की हत्या की, जमीन पर पटककर मासूम का किया कत्ल, आरोपी...

states
 
thumbnail Bilaspur News: बिलासपुर में निर्मोही मां ने नवजात बच्ची की हत्या की, जमीन पर पटककर मासूम का किया कत्ल, आरोपी महिला गिरफ्तार
Feb 12th 2022, 08:21, by अमितेष पांडे, अम्बिकापुर

<p style="text-align: justify;"><strong>Murder in Bilaspur: </strong>&nbsp;छत्तीसगढ़ की बिलासपुर (Bilaspur) पुलिस ने निर्मोही माँ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, अवैध संबंध के चलते आठवीं बेटी पैदा होने पर निर्मोही मां ने जमीन में पटककर बच्ची की हत्या (Murder) कर दी. फिर अपना कुकर्म छुपाने नवजात बच्ची के शव को गड्ढे में फेंक दिया था. मामला ज़िले के तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह का है. तोरवा पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बीते 9 फरवरी को देवरीडीह (नहरपारा) में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में दो भागों में नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला था.</p> <p style="text-align: justify;">तोरवा पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली, कि देवरीखुर्द नहरपारा निवासी राधिका यादव कुछ दिनों पहले उसे गर्भवती अवस्था में देखा गया था। लेकिन वह अब सामान्य दिख रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस के पूछताछ में हुआ खुलासा<br /></strong>पुलिस ने उस घर में पूछताछ की जहां वह काम करने जाती थी। पुलिस को पता चला कुछ दिनों से वह काम करने नहीं जा रही है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तो उसने नाजायज बेटी पैदा होने पर लोकलाज के भय से उसकी हत्या कर शव घर के पीछे गड्ढे में फेंक देने की बात कही. दरअसल तीन साल पहले उसका पति उसे बच्चों के साथ छोड़कर चला गया. आरोपी महिला की 7 लड़कियां थीं. उसमें से 2 की शादी हो चुकी है. एक लड़की बहन के साथ ससुराल में रह रही है. अन्य 4 लड़कियां उसके साथ रह रही हैं. इस दौरान उसका अज्ञात व्यक्ति से नाजायज संबंध हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्ची की हत्या कर शव गड्डे में फेंका<br /></strong>प्रेग्नेंट होने पर उसने अबॉर्शन की कोशिश की। लेकिन दवा का असर नहीं हुआ. 5 फरवरी को उसने घर में बच्ची को जन्म दिया. फिर 8 फरवरी की रात घर में जमीन में पटककर नवजात बच्ची की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे गड्डे में फेंक दिया था. तोरवा पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर धारा 302, 315, 201 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा. न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-board-class-10th-12th-time-table-released-by-cgbse-know-details-at-cgbse-nic-in-2059743">Chhattisgarh Board Exams 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल, जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-news-congress-president-mohan-markam-s-big-statement-regarding-liquor-ban-in-chhattisgarh-ann-2059826">Chhattisgarh News: क्या छत्तीसगढ़ में शराबबंदी लागू होगी ? जानें कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल पर क्या कहा</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form