Gujarat Exams: गुजरात यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, जानिए कब होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन पेपर?

states
 
thumbnail Gujarat Exams: गुजरात यूनिवर्सिटी ने परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, जानिए कब होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन पेपर?
Feb 12th 2022, 07:59, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>Gujarat Exams: </strong>गुजरात यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, लॉ और एजुकेशन फैकल्टी के लिए ऑनलाइन परीक्षा 28 फरवरी से होगी, जबकि ऑफलाइन परीक्षा 15 मार्च से आयोजित की जाएगी. गुजरात यूनिवर्सिटी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि 50 अंक की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय दिया गया है और इसलिए परीक्षा की समय अवधि 50 मिनट होगी. गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन-इन पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकॉम, बीएड, एमएड, एलएलबी और एकीकृत एलएलबी पाठयक्रमों के लिए ये परीक्षाएं आयोजित की जा रहीं हैं. एएमसी अधिकारियों के मुताबिक मॉक टेस्ट 25 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, केवल उन छात्रों को अंतिम ऑनलाइन परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी जो मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन एग्जाम के लिए लैपटॉप और स्मार्टफोन ज़रूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">गुजरात यूनिवर्सिटी ने कहा क ऑफलाइन परीक्षा के लिए विस्तृत कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा और साथ हीऑनलाइन परीक्षा के लिए छात्र के पास फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन या फ्रंट कैमरा या वेबकैम वाला लैपटॉप होना चाहिए. विश्वविद्यालय ने कहा कि 50 अंकों के पेपर में प्राप्त अंकों को आनुपातिक आधार पर 70 अंकों के आधार पर बढ़ाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-corona-update-1883-new-covid-cases-5005-recoveries-and-14-deaths-in-last-24-hours-2059588"><strong>Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना के 1883 नए मामले, 14 की मौत और 5005 मरीज हुए ठीक</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/gujarat/gujarat-corona-update-after-the-decrease-in-the-cases-of-corona-in-gujarat-the-night-curfew-was-relaxed-in-8-big-cities-2059052"><strong>Gujarat Corona News: गुजरात के 8 बड़े शहरों में Night Curfew में दी गई ढील, कल आये कोरोना के 2275 मामले</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Previous Post Next Post

Contact Form